मधेपुरा से सिंहेश्वर जाने वाले यात्रियों को इन दिनों मनमानी वसूली का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों के अनुसार, रास्ते में गाड़ी रोकने या खड़ी करने पर जबरन 100 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। बताया जाता है कि सड़क के किनारे गाड़ी लगाने पर भी लोगों को पार्किंग टिकट थमा दिया जाता है।
यात्रियों का कहना है कि सड़क पर कुछ दूरी तक ऐसे लोग तैनात हैं जो गाड़ियों को जबरन निर्धारित स्थान पर ही लगाने की बात कहते हैं और मना करने पर वाहन आगे बढ़ने नहीं देते। इससे आम राहगीरों, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
लोगों ने आरोप लगाया है कि यह वसूली किसी अधिकृत एजेंसी द्वारा नहीं, बल्कि मनमाने ढंग से की जा रही है। कई वाहन चालकों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अवैध वसूली पर रोक लगाने और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की है। यात्रियों ने कहा कि सिंहेश्वर आने-जाने वाले लोगों को बेवजह परेशान करना बंद होना चाहिए, ताकि श्रद्धालु और आमजन सुरक्षित और निर्बाध यात्रा कर सकें।