आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज।
रानीगंज थानाक्षेत्र में हुए लूटकांड का अररिया पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल दो अपराधियों को धर-दबोचा है, जिनके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, चोरी का मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किए गए कई सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई आपराधिक मामलों में पुलिस को चकमा दे चुके हैं।
क्या था मामला?
21 नवंबर की सुबह लगभग 8 बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के कविलतारा निवासी सतीश कुमार अपने घर के पास मोटरसाइकिल पर खड़े थे कि तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 40 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर कांड संख्या 448/23 दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई।
पुलिस ने दिखाई फुर्ती, DIU टीम ने किया जाल बिछाकर दबोचा
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर DIU टीम और रानीगंज थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की घेराबंदी शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पहले रंजीत कुमार उर्फ यादव (उम्र 21 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में उसके निशाने पर दूसरा आरोपी सोनू कुमार (उम्र 22 वर्ष) भी चढ़ गया। पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया और उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक मोबाइल फोन और लूट की अन्य सामग्री बरामद की।
गिरफ्तार अपराधी रंजीत कुमार उर्फ यादव, उम्र 21 वर्ष, मेघुटोला वार्ड-03,सोनू कुमार, उम्र 22 वर्ष, बघुलाहा वार्ड-03
फोटो कैप्शन- प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी
बरामदगी
• 01 देसी कट्टा
• 01 जिंदा कारतूस
• 03 खोखा
• 01 मोबाइल फोन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रंजीत कुमार पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और थाने के रिकॉर्ड में उसका अपराध इतिहास दर्ज है उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया छापामारी दल में राजू कुमार अपर थाना अध्यक्ष,एस आई सुरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रिया कुमारी, सी गौरी शंकर यादव सहित पुलिस टीम थे























