- ग्रामीणों और दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू, लाखों की संपत्ति नष्ट
नजरिया संवाददाता बारसोई कटिहार।
बारसोई प्रखंड के लगुआ दासग्राम पंचायत में रविवार को अचानक लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। देखते ही देखते करीब तीन दर्जन घर आग की चपेट में आ गए और ग्यारह परिवार पूरी तरह बेघर हो गए। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि आग की तेज लपटें उठते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत बाल्टी, मोटर और पाइप के सहारे आग बुझाने में जुट गए। साथ ही घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। लेकिन तब तक सभी घर, कपड़े, अनाज, फर्नीचर, नगदी और जरूरी सामान जलकर राख हो चुके थे।
इस हादसे में मोहला खातून, शाहिदा खातून, संतारा खातून, अंसारी खातून, ताराना खातून, मोनू खातून, रश्मि खातून, लालो खातून, मनिजा खातून, मंजूर आलम, अनवारा खातून समेत कई परिवार पूरी तरह प्रभावित हुए हैं। सभी परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और प्रशासनिक सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साह ने बताया कि “हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।”आग लगने का कारणों का अभी स्पस्पष्टपता नहीं चला है।























