नजरिया संवाददाता बारसोई (कटिहार)।
बलरामपुर क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी शनिवार की शाम को बारसोई बाजार स्थित विष्णु मंदिर पहुंचीं और शिव परिवार, हनुमान जी सहित रधा रानी युगल सरकार का आशीर्वाद लिया। इस दौरान
महिला मंडली की ओर से उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया सम्मान कार्यक्रम में महिला मंडली की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
महिला मंडली की सदस्यों ने बताया कि संगीता देवी पहले से ही संगठन से जुड़ी रही हैं और चुनाव जीतना उनपर भगवान की कृपा एवं उनके सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
में रेखा गुप्ता, पिंकी गुप्ता, रीना साह, रीना भगत, सागरिका दत्त, अंजली साह, आशा देवी, किरण साह, संजना ठाकुर, मनीषा महतो, कुमकुम साह, रीना गुप्ता, मंजू गुप्ता, सुमन भगत आदि उपस्थित रही।























