नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार)।
आबादपुर पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात एक तस्कर को स्मैक की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 203.87 ग्राम स्मैक बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।आबादपुर थानाध्यक्ष शादाब अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से बंगाल की ओर से स्मैक लेकर संकोला चौक की दिशा में आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम संकोला चौक पर पहुंची।
पुलिस को देखते ही युवक मोटरसाइकिल छोड़कर तेजी से भागने लगा, परन्तु पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान इसी थाना क्षेत्र के अख्तर अली (उम्र 24 वर्ष), निवासी– बेलवा नया टोला के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से कागज में लिपटा स्मैक का बड़ा पैकेट बरामद किया गया है।तस्कर के विरुद्ध आबादपुर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।आबादपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।























