नजरिया न्यूज़,बारसोई (कटिहार)।
खानकाह लतीफीय रहमानपुर तकिया शरीफ में प्रत्येक वर्ष लगने वाले उर्स मेले की तैयारियां पूरी हो गई है। तथा आज यानी शनिवार से चादरपोशी का मेला शुरू हो रहा है। दो दिन तक चलने वाले उक्त मेले कि मुख्य रस्में 22 नवम्बर को अदा की जाएंगी, जबकि पूरी व्यवस्था 21 से 23 नवम्बर तक सुनिश्चित की गई है।
खानकाह परिसर में साफ-सफाई, रोशनी, चादरपोशी और जायरीन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। दूर-दराज से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खानकाह के जिम्मेदारों, स्थानीय समाजसेवकों और ग्रामीणों के सहयोग से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताते चलें कि बिहार के अन्य जिलों और निकटवर्ती राज्य बंगाल के दुर- दराज क्षेत्र से यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
जिसके लिए रहमानपुर से सटे संजय ग्राम स्टेशन में कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था भी रेल प्रशासन द्वारा की गई है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक यहां कई जोड़ी ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। ताकि लोग आसानी से मेले में भाग ले सकें इस संबंध में जानकारी देते हुए खानकाह लतीफीय रहमानपुर तकिया शरीफ की मोहतरम एवं सूरजापुरी जन क्रांति मोर्चा बिहार की संयोजक ख्वाजा शाहिद ने बताया कि इस वर्ष उर्स शरीफ में जायरीन की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि खानकाह की परंपरा के अनुरूप कार्यक्रम शांति, प्रेम, सौहार्द और रूहानी माहौल में संपन्न कराए जाएंगे।























