नजरिया न्यूज़,बारसोई (कटिहार)।
बारसोई थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के संदिग्ध अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी की मां ने बारसोई थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को कुछ व्यक्तियों ने बहला-फुसलाकर घर से बाहर ले जाकर गायब कर दिया। आवेदन के अनुसार, घटना 18 नवंबर 2025 की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है, जब मां दवा लेने घर से बाहर गई हुई थी और किशोरी अकेली थी।
उसी दौरान घर के आसपास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया था। लौटने पर बेटी घर से लापता मिली। परिजनों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिसके आधार पर परिवार ने आशंका जताई है कि उन्हीं व्यक्तियों ने योजनाबद्ध तरीके से किशोरी को किसी अवैध उद्देश्य या शादी के लिए भगाया गया है।परिवार ने किशोरी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए थाना अध्यक्ष से जल्द से जल्द उसकी सकुशल बरामदगी तथा आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बारसोई थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है। सभी किशोरी के शीघ्र पता लगने की उम्मीद कर रहे हैं।























