नजरिया न्यूज़, बारसोई कटिहार।
विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधायक संगीता देवी पहली बार जनता के बीच पहुंचीं, जहां उनका कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। बारसोई बाजार स्थित प्रिंस राज विवाह भवन में आयोजित सम्मान समारोह तथा विजय जुलूस में हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे सम्मान समारोह से हुई, जिसमें एनडीए गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक संगीता देवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा—
“यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है। मैं इस क्षेत्र की बहू हूं। आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी पहली जिम्मेदारी है। जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी।”कार्यक्रम के प्रथम चरण में विधायक ने भी प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।इसके बाद अपराह्न 3 बजे प्रिंस राज विवाह भवन से भव्य विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस में अनेकों चारपहिया और दोपहिया वाहनों का काफिला शामिल था। ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया।
विजय जुलूस का मार्ग
जुलूस प्रिंस राज विवाह भवन से निकलकर शहीद शुभम सिंह चौक (ब्लॉक चौक), भाग बरसोई, राधा रानी नगर, मोलनापुर पीर स्थान, बरसोई स्टेशन, गुमटी, पुनः शहीद शुभम सिंह चौक, साहापाड़ा, निमतल्ला चौक, रास चौक, हाई स्कूल रोड, बरसोई बाजार, दुर्गा स्थान, मस्जिद चौक, पुराना पंचायत भवन, विष्णु मंदिर होते हुए गुजरा।इस बीच पूरा रास्ता लोगों की भीड़ से भरा रहा और हर चौक-चौराहे पर समर्थकों ने नारे लगाकर और फूल बरसाकर विधायक का स्वागत किया। विजय जुलूस के दौरान माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा।























