- डीएसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
नजरिया न्यूज़, बारसोई कटिहार।
अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आबादपुर हत्याकांड को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में आबादपुर पुलिस को सफलता मिली है इसकी जानकारी
आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब अहमद की उपस्थिति में डीएसपी अजय कुमार के द्वारा दी गई।
बता दें की नारायणपुर ग्राम में बुधवार की देर रात निर्मम तरीके से अपनी पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति सुकूमार शर्मा को आबादपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर ग्राम में बुधवार की देर रात हुईं हत्या के मामले में पुलिस ने हत्य कांड संख्या 119/25 के आरोपित पति गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसडीपीओ ने घटना का उदभेदन करते हुए जानकारी दी कि अभियुक्त आजमनगर थाना क्षेत्र स्थित जलकी ग्राम निवासी सुकूमार शर्मा बताया जा रहा है। अभियुक्त सुकूमार शर्मा ने यह कबूल किया है कि उसने ही चरित्र संहेह को लेकर अपनी पत्नी मौसमी दास की निर्मम हत्या की है। पूछताछ में पति सुकुमार शर्मा ने यह कबूल किया है। कि उसने ही चाक़ू से अपनी पत्नी मौसमी की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। अभियुक्त ने हत्या का कारण पत्नी के चरित्र के प्रति संदेह बताया है।
पति ने यह कहा है कि उसे शक था कि अब से लगभग ढाई माह पूर्व उसकी पत्नी ने जो दूसरे बच्चे को जन्म दिया है ।वह उसका नहीं है। उसे संदेह था कि उसकी पत्नी मौसमी का किसी और के संग नाजायाज संबंध था। नाजायाज संबंध से ही गर्भ ठहरा था। उसी नाजायाज गर्भ से बच्चे का जन्म हुआ है। डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि आबादपुर थाना अध्यक्ष शादाब अहमद ने इस मामले में मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है तथा मामले का पूर्णता निष्पादन भी किया है। मामले में मृत मौसमी के मायके वालों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए सुकुमार को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग की है।























