नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज। बयूरो रिपोर्ट
फारबिसगंज शहर के दीनदयाल चौक स्थित प्रसिद्ध थोक किराना व गल्ला प्रतिष्ठान ओम एजेंसी में गुरुवार की शाम हथियार से लैस पांच बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में धावा बोल दिया। महज दो मिनट के भीतर करीब नौ लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज देखकर लोग हैरान हैं कि किस तरह अपराधियों ने बेखौफ होकर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
सूत्रों के मुताबिक शाम 6:32 बजे पांचों बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर दुकान के अंदर घुसे और 6:34 बजे रुपये लूटकर बाहर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में प्रवेश करते ही बदमाशों ने हथियार लहराते हुए गल्ले में रखे रुपये और नोटों से भरा प्लास्टिक का बोरा उठा लिया। बदमाशों ने पहले मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल फोन छीने और भागने से पहले सभी मोबाइल वापस कर दिए, ताकि कोई तुरंत फोन कॉल न कर सके। एक बाइक दुकान के ठीक सामने खड़ी थी जबकि दूसरी बाइक सड़क के बीचों-बीच रखी गई थी, जिससे लूट के बाद भागने में किसी तरह की देरी न हो।
ओम एजेंसी के संचालक राहुल कुमार कन्नौजिया व उनके पिता सुरेंद्र कन्नौजिया के अनुसार अपराधियों ने गल्ले से लगभग नौ लाख रुपये लूटे, वहीं तगादा कर लौटे स्टाफ के पास रखे पैसे भी छीन लिए। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश हथियार से लैस थे जिस कारण स्टाफ और ग्राहक डर से कुछ भी नहीं कर पाए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से दिख रही हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरोह की पहचान के लिए शहर के हर कोने में लगे कैमरों और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता ली जा रही है।
व्यापारियों में दहशत, घटनास्थल पर उमड़ी भीड़
शाम होते ही लूट की खबर पूरे शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते-ही-देखते भारी संख्या में स्थानीय व्यापारी, आम लोग और पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गए। शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र में हुई इस बड़ी वारदात ने व्यापारियों में दहशत फैला दी है। कई व्यापारियों ने रात के समय दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर चिंता जताई है और पुलिस से तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
लूट की इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है और लोग पूछ रहे हैं कि अगर शहर के मुख्य इलाके में अपराधी इतने निडर होकर लूट कर सकते हैं तो सुरक्षा आखिर कहाँ है। पुलिस फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज किए हुए है।























