नजरिया न्यूज़, अररिया। दिनांक 20/11/2025 को पुलिस अधीक्षक, अररिया द्वारा ताराबाड़ी थाना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना क्षेत्र में लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा करते हुए उनकी त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। साथ ही चल रहे अनुसंधान की प्रगति, तकनीकी पहलुओं के उपयोग और मामलों के समय पर निपटान से जुड़े मुद्दों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की।
थाना प्रबंधन की समग्र स्थिति—जैसे साफ-सफाई, अभिरक्षा कक्ष, मालखाना व्यवस्था, आगंतुक रजिस्टर, रिकॉर्ड संधारण और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति—का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान, अपराध नियंत्रण और गश्ती व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए।
इस निरीक्षण व समीक्षा बैठक में अंचल निरीक्षक, अररिया भी उपस्थित रहे। उन्होंने थाने की कार्यशैली और अनुशासन संबंधी पहलुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश देते हुए बेहतर पुलिसिंग की अपेक्षा व्यक्त की।