नजरिया न्यूज़, रानीगंज। आदित्य दत्ता।
विश्व बाल दिवस 2025 के अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी (मिशन शक्ति), अररिया के निदेशनुसार महिला एवं बाल विकास निगम, अररिया द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रानीगंज का वातावरण उत्सव और जागरूकता से भर गया।
राजकीयकृत +2 कलावती कन्या उच्च विद्यालय, रानीगंज में बालिकाओं के बीच शैक्षणिक एवं शारीरिक प्रतियोगिताओं—कबड्डी, म्यूजिकल चेयर—का जीवंत आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण बच्चियों के उत्साह, उल्लास और उत्कृष्ट खेल कौशल से गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बाल अधिकार, शिक्षा का महत्व, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बालिकाओं में खेल भावना, आत्मविश्वास, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित करना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने उमंग के साथ भाग लेते हुए बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक एवं सीडीपीओ रानीगंज ने बच्चियों को उनके अधिकार, सुरक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य निर्माण पर महत्वपूर्ण बातें बताईं। विश्व बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इनके बिना समाज का विकास अधूरा है।
कार्यक्रम के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को बैडमिंटन, फुटबॉल सहित खेल किट देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी प्रतिभागी बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लोगोयुक्त टी-शर्ट एवं टोपी वितरित किए गए।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्र प्रशासक, केस वर्कर, वन स्टॉप सेंटर की टीम, महिला पर्यवेक्षिका, विद्यालय की छात्राएँ, शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम ने न सिर्फ बेटियों में आत्मविश्वास जगाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश भी दिया।























