नज़रिया न्यूज़, रानीगंज।
समाचार प्रतिनिधि : आदित्य दत्ता।
रानीगंज थाना पुलिस ने बुधवार को लगातार छापेमारी अभियानों के दौरान तीन अलग-अलग मामलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस की यह कार्रवाई बेहद प्रभावी मानी जा रही है।
पहला मामला रानीगंज कांड संख्या 377/25 से जुड़ा है, जिसमें मारपीट के गंभीर आरोप शामिल हैं। इस मामले के मुख्य आरोपित सोनू कुमार यादव, वार्ड संख्या 17, रानीगंज नगर पंचायत निवासी, को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि घटना के बाद से सोनू लगातार पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और लगातार दबिश ने उसे अंततः गिरफ्त में ला दिया।
दूसरी बड़ी कार्रवाई गैर-जमानती वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए की गई। पुलिस ने ग्राम डुमरिया से लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों— मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद यासीन—को गिरफ्तार किया। तीनों व्यक्तियों के खिलाफ अदालत से जारी गैर-जमानती वारंट लंबित था, बावजूद इसके ये लगातार फरारी काट रहे थे। पुलिस टीम ने विशेष रणनीति तहत उनके ठिकानों पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को लेकर रानीगंज पुलिस पूरी तरह सजग है और फरार अभियुक्तों तथा वारंटियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि रानीगंज थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष निगरानी बढ़ाई गई है और पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। इस क्रम में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार, एसआई सरोज कुमारी वर्मा, तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है तथा पुलिस की तत्परता की सराहना भी की जा रही है।
रानीगंज पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि अपराधियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है तथा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे।























