नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज अररिया प्रेस क्लब भवन के सभागार में जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वाधान में “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंद्रशेखर यादव, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश भगत, सचिव अमित कुमार अमन, ब्यूरो प्रमुख प्रशांत पराशर, वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम, एल.पी. नायक सहित उपस्थित पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शुरुआत में सभी अतिथियों का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। निर्धारित विषय पर हुए विचार-विमर्श में पत्रकारों ने कहा कि डिजिटल युग में तेज़ी से फैलती भ्रामक सूचनाएं प्रेस की विश्वसनीयता पर सबसे बड़ा खतरा बन गई हैं। मीडिया कर्मियों ने प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सत्यापित और निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करना ही विश्वसनीय मीडिया की पहचान है।
कार्यक्रम को फुलेंद्र मल्लिक, पंकज पराशर, मृगेंद्र मणि सिंह, आमोद ठाकुर, परवेज आलम, बेदी झा, अमरेंद्र कुमार, राहुल ठाकुर, पंकज रंजीत, एल.पी. नायक, अब्दुल गनी, फिरोज आलम, विकास प्रकाश, राजीव सिंह, संतोष झा सहित कई मीडिया प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि मीडिया न केवल प्रशासन बल्कि समाज का दर्पण है, इसलिए खबरों की सत्यता की जांच सर्वोपरि होनी चाहिए।
मुख्य वक्ता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री यादव ने प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि सनसनीखेज और अपुष्ट खबरों से बचना ही पत्रकारिता की नैतिकता है। मीडिया को निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनाए रखनी होगी, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा।
संगोष्ठी का संचालन पत्रकार ज्योतिष कुमार झा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार भगत द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब पोर्टल से जुड़े कई पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।























