नजरिया न्यूज़, अररिया।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को संपन्न होगी। इसे लेकर अररिया पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली हैं। मतगणना स्थल—कृषि उत्पादन बाजार समिति—के आसपास शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।
डीएसपी ट्रैफिक फखरे आलम के अनुसार, मतगणना दिवस पर सुबह 7 बजे से लेकर मतगणना समाप्त होने तक भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी ट्रक, बस या बड़े वाहन को मतगणना स्थल की ओर आने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा को देखते हुए छह से अधिक स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी अनधिकृत वाहन या व्यक्ति की एंट्री रोकी जा सके।
डी वन, डी टू और डी थ्री जोन में पुलिस बल और पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इन क्षेत्रों में सिर्फ सरकारी गाड़ियाँ ही प्रवेश कर सकेंगी। आम या निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, हालांकि इमरजेंसी वाहनों को छूट दी गई है।
रूट डायवर्जन:
मतगणना के दिन अररिया से रानीगंज जाने वाले मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। अब रानीगंज से अररिया आने के लिए जयप्रकाश नगर से एपीएस रोड, चंद्रा चौक, नहर मार्ग, गोढ़ी चौक होते हुए बस स्टैंड तक का वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है। इसी प्रकार, अररिया से रानीगंज जाने वाले वाहनों को भी यही मार्ग अपनाना होगा।
पार्किंग व्यवस्था:
मतगणना के दिन उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं के वाहनों के लिए विधानसभावार पार्किंग स्थल निर्धारित किए जा रहे हैं।
जोकीहाट विधानसभा के लिए मिल्लिया कॉलेज परिसर,
सिकटी और फारबिसगंज के लिए गोढ़ी चौक मैदान,
रानीगंज के लिए अररिया कॉलेज परिसर,
और नरपतगंज के लिए यादव कॉलेज परिसर पार्किंग स्थल बनाए जाने की संभावना है।
उम्मीदवार एवं अभिकर्ता अपने वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ा कर ई-रिक्शा से मतगणना स्थल तक पहुंच सकेंगे। प्रत्येक पार्किंग स्थल पर पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि व्यवस्था में कोई अव्यवस्था न हो।
प्रशासन ने मतगणना दिवस को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।























