मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज,करौदीकलां, 13नवंबर।
नारायण शिक्षण एकेडमी पाकरपुर में रामलीला का मंचन जारी है। 11नवंबर 2025 जारी से 14नवंबर 2025 तक प्रतिदिन जारी है। रामलीला का मंचन विगत 12वर्षों से नारायण शिक्षण एकेडमी के तत्वावधान में लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक पहले दिन दशरथ दरबार से रामलीला का मंचन शुरू हुआ। 12नवंबर को पुष्प वाटिका, सीता स्वयंवर का मंचन स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों द्वारा किया गया। प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि उनके स्कूल के भी 10-11 विद्यार्थी भी मंचन में भाग लेते हैं। बाहर के भी कुछ कलाकार भाग लेते हैं। रोहित यादव के डायरेक्शन में कलाकार अभिनय को मूर्ति रूप देते हैं। एक सवाल पर उन्होंने जानकारी दी कि
उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख करौदीकलां राम प्रताप यादव, प्रधान पाकरपुर डॉ.संतराम, प्रधान हसरो डॉ.लालबहादुर यादव, प्रधान धारूपुर सत्यनारायण उपाध्याय, प्रधान डड़वा खालिसपुर कल्लू पांडेय, बीडीसी हसरो संजय यादव,सेवानिवृत्त दरोगा भानु प्रताप सिंह, पाकरपुर,कोटेदार संतोष सिंह,पूर्व प्रधान पाकरपुर इंद्रसेन सिंह, हरिकेश सिंह, पाकरपुर आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे।राममिलन यादव, सालिकराम यादव, सत्यनारायण यादव, कुलदीप यादव, अंकित मौर्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधन संजय यादव द्वारा किया जा रहा है।
रामलीला मंचन की तिथि:
13नवंबर की रात 8 बजे राम विवाह और कैकेई -दशरथ संवाद राम वन गमन का मंचन किया जाएगा।
14नवंबर को, शूर्पणखा- लक्ष्मण संवाद, सीताहरण- 15 नवंबर खर-दूषण संवाद-16 नवंबर, लंकादहन तथा 17 नवंबर को राम-रावण युद्ध एवं समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।





















