लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम अचानक हुए धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, एनएसजी और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है। घटना के बाद दिल्ली–NCR में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मेट्रो स्टेशन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया, वहीं आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।