- ग्राम पंचायत बूढ़ापुर को 2025 में ही विकसित भारत 2047 में पहुंचा देने वाली 126 योजनाओं को नहीं पूरा होने दें रहे हैं माफिया
- ग्राम पंचायत बूढ़ापुर को पांच वित्तीय वर्ष में सवा दो करोड़ रुपये किए गए आवंटित, प्रशासनिक अधिकारी दायित्वों के प्रति उदासीन
अनिल उपाध्याय, पूर्वींचल ब्यूरो नजरिया न्यूज, 8 नवंबर। अनुशासन ही देश को महान बनाता है। पक्का इरादा, दूरदृष्टि और हनक के बिना के विकास असंभव है। ये सभी भावनाएं प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के शासनकाल में बसों, होर्डिंग्स, दीवारों तथा समाचारपत्रों में सरकार द्वारा जारी विज्ञापन हुआ करते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विज्ञापनों को जमीन पर उतारने का काम किया है लेकिन लग रहा है कि सुलतानपुर जिले के करौदीकलां के घोर लापरवाह बीडीओ व एडीओ पंचायत को मुख्यमंत्री के अनुशासन का इकबाल ही नहीं है। ग्राम पंचायत बूढ़ापुर की सबसे बड़ी 28लाख की योजना खेल मैदान को भूमिया के गिरोह ने रोक दिया है। योजना अधर में है। इसी प्रकार ढाई करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं को अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान को पूरा करने नहीं दे रहे हैं। ये योजनाएं पूरी हो जाएं तो विकसित उत्तर प्रदेश 2047का लक्ष्य 2025 में ही ग्राम पंचायत बूढ़ापुर में लगभग पूर्ण हो जाएगा।
*त्वरित टिप्पणी:*
सुलतानपुर जिले के खंड विकास क्षेत्र करौदीकलां के ग्राम पंचायत बूढ़ापुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 तक अपूर्ण 126 योजनाओं में से केवल 03 पर ही कार्य इस समय जारी हैं जिसकी स्वीकृत लागत राशि 3.91लाख रुपये हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 19.37लाख रुपये सरकार द्वारा ग्राम पंचायत बूढ़ापुर को आवंटित किए गए हैं। ग्राम प्रधान के परिजन के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में भारी अवरोध के बीच एक कार्य पूर्ण करवाया जा सका है। जल्द ही उस कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
सवाल उठता है कि विगत पांच वित्तीय वर्षों में 126योजनाओं पर कार्य ग्रामसभा के द्वारा शुरू करवाया गया और पूर्ण केवल एक कार्य क्यों हुआ?
इस समय केवल तीन योजनाओं पर कार्य जारी है। इसका मुख्य कारण गरीब अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान के कार्य का लगातार जांच बताई जा रही है। इतने दबाव के बावजूद
आडिटर टीम द्वारा ग्राम पंचायत सचिव या ग्राम प्रधान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन 126कार्य बाधित हुए हैं।
अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान के पुत्र ने बातचीत में बताया कि इस वित्तीय वर्ष में एक कार्य पूर्ण करवाया गया है। वहीं ग्रामसभा के सदस्यों ने बताया कि गत पांच वर्षों में कौन -कौन सा कार्य पूर्ण कराया गया है, इसकी जानकारी ग्रामसभा सदस्यों को नहीं दी गई है।
*सुलतानपुर, यूपी -करौदीकलां विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बूढ़ापुर में डंप पड़ी 28लाख रुपये से स्वीकृत योजना -नजरिया न्यूज*
ग्राम पंचायत बूढ़ापुर की डेटा स्टडी रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार द्वारा
19.37लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। केवल तीन कार्य जारी हैं। इसके लिए 3.91लाख रुपये स्वीकृत हैं। कुल 56 कार्य ग्रामसभा द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जिसकी अनुमानित लागत राशि 25.31लख रुपये है।
वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 की 04 योजनाओं पर कार्य जारी है। 3.59 लाख रुपये इस कार्य के लिए स्वीकृत हैं। वहीं इस वर्ष 20.17लाख रुपये सरकार द्वारा जारी किए गए थे।
इससे पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 की 09 योजनाओं पर कार्य जारी है जिसकी स्वीकृत अनुमानित लागत 6.51लाख रुपये है। इस वित्तीय वर्ष में 19.23लाख रुपये की 53योजनाएं मंजूर की गईं थीं। सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए 14.58लाख रुपये जारी किए गए थे।
इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 की 29 योजनाओं पर कार्य जारी है। जिसकी स्वीकृत लागत राशि 16.29लाख रुपये है। सरकार द्वारा 26.55लाख रुपये आवंटित किए गए थे।
वित्तीय वर्ष 2021-22 की 22योजनाओं पर कार्य जारी है। इसके लिए 37.14 लाख रुपये मंजूर किए गए थे।पंचायत के लिए सरकार द्वारा आवंटित धनराशि 33.65लाख रुपये थी।
वित्तीय वर्ष 2020-21 की 24 योजनाओं पर भी कार्य जारी है। इसके लिए 71.45 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस विषय वर्ष में ग्राम पंचायत को 60.29लाख रुपये आवंटित किए गए थे।
वित्तीय वर्ष 2019-20 के 25 कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी जारी हैं जिसकी अनुमानित लागतसे 11.45लाख रुपये है। इस वर्ष 49.40 लाख रुपये ग्राम पंचायत को कार्य पूर्ण कराने के लिए जारी किए गए थे।
















