थाना फेस-1 पुलिस ने मंगलवार को चोरी की घटनाओं में लिप्त दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई एक मोटरसाइकिल, एक चोरी का मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
थाना फेस-1 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त संकल्प उर्फ गोलू पुत्र सतीश और विनीत पुत्र शशिभूषण सिंह को सेक्टर-14 स्थित गंदे नाले की पटरी के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में किराए पर रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में सामने आया कि संकल्प उर्फ गोलू पर दिल्ली और गौतमबुद्धनगर सहित कई जिलों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। वहीं, अभियुक्त विनीत पर भी 7 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल हैं।
दोनों अपराधी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी नोएडा और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी की वारदातें करते थे तथा वाहनों के नंबर बदलकर उन्हें बेच देते थे।
बरामदगी का विवरण
-
चोरी की एक मोटरसाइकिल (फर्जी नंबर प्लेट सहित)
-
चोरी का एक मोबाइल फोन
-
दो अवैध चाकू
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इनके आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।























