संवाददाता कुशेश्वरस्थानः गोविन्द पोद्दार/ दरभंगा।
कुशेश्वरस्थान के धोबलिया में रविवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व हम के संरक्षक केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बह रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। इस चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनी तो अगले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएंगे और राज्य में उद्योग का जाल बिछेगा। भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष रोशन कुमार राय की अध्यक्षता और जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय के संचालन में आयोजित महथी सभा को संबोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि अगर उन्हें फिर से पांच साल का मौका मिला तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में 20 वर्षों में हुए विकास कार्यों का चर्चा करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में सड़कों की स्थिति ठीक नहीं थी। प्रदेश के किसी भी कोने से राजधानी पटना पहुंचने में पूरा दिन लग जाता था। लेकिन अब किसी भी कोने से लोग 3.30-4.00 घंटे में पटना पहुंचता है और काम निपटा कर एक ही दिन में वापस घर लौट भी जाते हैं। उन्होंने पूर्वी प्रखंड के सुघराईन के ग्रामीणों का बारहमासी सड़क निर्माण की मांग को लेकर चुनाव में वोट वहिष्कार करने की घोषणा पर कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।चुनाव के बाद सुघराईन गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले मुश्किल से 5-6 घंटे बिजली मिलती थी। ग्रामीण इलाकों में वह भी नहीं मिलता था। लेकिन जब से एनडीए की सरकार बनी है तो बिजली में काफी सुधार हुआ है। अब 22-23 घंटे गांव में भी बिजली रहती है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 125 यूनिट माफ कर दिया है। जिससे 80-90 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल शून्य आने लगा है। इस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी विकास का काम हुआ है। श्री मांझी ने कहा कि प्रदेश के डबल इंजन की सरकार ने सभी तरह के सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए किया है। वहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक परिवार के जीविका से जुड़े एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10000 रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में यह राशि भेजी जा चुकी है।शेष बचे महिलाओं को भी यह राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राशि सहायता के रूप में दी गई है।
इसे वापस नहीं ली जाएगी। सर्वेक्षण करने पर ठीक ढ़ंग से रोजगार करने वाले महिलाओं को दो लाख रुपए और दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार पर विशेष ध्यान रहता है। प्रधानमंत्री जो कहते हैं। उससे चार गुना अधिक बिहार को सहायता करते हैं। मांझी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से भी लोगों को रोजगार मिल रहा है,और बिहार में विकास की रफ्तार डबल इंजन सरकार से और तेज हुई है। उन्होंने तीर के निशान पर बटन दबाकर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अतिरेक कुमार को भारी मतों से जीताएं ताकि विकास का काम रुके नहीं। केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान की जनता ने पहले भी जदयू को जीताकर विधानसभा भेजा था। इस बार भी जनता उसी तरह जदयू प्रत्याशी अतिरेक कुमार को विधायक बनाने की अपील किया। सभा को संबंधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़क, स्वास्थ्य , शिक्षा,बिजली,किसानों और युवाओं के रोजगार के क्षेत्र में बड़े काम हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता का उत्साह और समर्थन देखकर यह साफ है कि एनडीए की जीत तय है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेतृत्व फिर से बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी। सभा के अंत में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर अतिरेक कुमार को आशीर्वाद दिया। जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग,एनडीए कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।
















