मामला ईपीएफओ पेंशन की, दाल-रोटी की लागत में पांच गुना से अधिक की हो चुकी है वृद्धि
अरुण सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज, 18अक्टूबर।
प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल में प्राइवेट सेक्टर के करोड़ों कर्मचारियों की पेंशन1000 रुपये सुनिश्चित की गई थी। तब से दाल-रोटी की लागत में कई गुना वृद्धि हुई है। लेकिन, भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने ईपीएफओ पेंशन, न्यूनतम 1000 में कोई वृद्धि आज नहीं की।वहीं दीपावली के अवसर पर प्रदेश के लगभग 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की दरों में वृद्धि का उपहार योगी सरकार ने दिया है। यह जानकारी ईपीएफओ पेंशनधारकों ने दी।
कहा जा रहा है कि ईपीएफओ पेंशन बढ़ोत्तरी को कैबिनेट की बैठक तक के लिए टाल दिया गया है। इधर सीएम योगी ने प्रदेश के सभी पात्र 16.35 लाख कर्मचारियों एवं 11.52 लाख पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को 01 जुलाई, 2025 से 55% के स्थान पर 58% की दर से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान की है।
















