आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार सहित डीएम और एसपी ने हादसा स्थल का लिया जायजा
अनिल उपाध्याय नजरिया न्यूज ब्यूरो पूर्वांचल 15अक्टूबर।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मियागंज गांव में बुधवार तड़के लगातार पटाखे फटने की आवाज से नौ लोग घायल हो गए, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में पांच लोगों का उपचार सुल्तानपुर में चल रहा है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। इससे पहले हादसा होने के बाद आसपास के घरों में अफरातफरी मच गई थी। घायलों में पांच को सुलतानपुर रेफर किया गया है,जो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इसकी पुष्टि मौके पर आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत में की है । उन्होंने बताया:
मंडल क्षेत्र में दीपावली पर्व के अवसर पर विशेष निगरानी प्रत्येक जिले में की जा रही है। यह घटना लाइसेंस लेने वाले के घर में हुई है। घटना क्यों हुई, लापरवाही क्यों बरती गई,इसकी जांच की जा रही है। रखरखाव की व्यवस्था पर भी पूछताछ की गई है। उन्होंने कहा,पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य का प्राथमिक उपचार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पटाखों के धमाके से लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई मोहम्मद यासीन के घर सहित आसपास के निवासियों हडकंप मच गया था । घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर में भर्ती कराया गया था, जहां से गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार जारी है।
आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार-पटाखा व्यवसायी को हिरासत में लिया गया है-नजरिया न्यूज
इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया था।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा व नगर कोतवाल धीरज कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की व्यवस्था देखी थी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और हादसे के कारणों की तहकीकात की थी। लाइसेंसी पटाखा व्यवसाई मोहम्मद यासीन से हादसे के कारणों पर पूछताछ पर की गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 4:40 बजे पटाखे फटने की आवाज सुनाई देने लगी थी। अफरातफरी मच गई थी ।घरों में से लोग बाहर निकल आए थे। लहूलुहान लोगों को देखते ही 108 और 102 को फोन करके बुलाया गया। चार एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर में पहुंचाकर भर्ती कराया था। घायलों में नजीर (65), उनकी पत्नी जमातुल निशा (62), बेटे नूर मोहम्मद (25), सुहैल (17), सदा (12), खुशी (15), सहाना (20) सहित पड़ोसी अब्दुल हमीद के फैजान (8) व कैफ (22) आदि शामिल हैं।























