नजरिया न्यूज कुर्साकांटा। रंजन राज। सोमवार को पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने कुर्साकांटा थाना में थाना अध्यक्ष के पद पर योगदान दिया। आपको बता दें इससे पूर्व जोगबनी थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित थे।थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी पीड़ित उनसे सीधे मिल सकते हैं। पीड़ितों के साथ सदैव न्याय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाना, शराब की खरीद बिक्री पर रोक लगाना व क्षेत्र में अमन चैन कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र की जनता अपनी समस्या लेकर उनसे निःसंकोच मिल सकते हैं। उनके समस्या का समाधान त्वरित किया जायेगा।
अभिषेक कुमार का मानना है कि गुंडे बदमाशों का स्थान समाज में नहीं बल्कि जेल में होना चाहिए. जनता में पुलिस की छवि साफ सुथरी होनी चाहिए ताकि वह अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें थाना में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से मिलकर परिचय पत्र की साथ ही कुर्साकांटा को सुरक्षित रखने का भरोसा दिया।
Araria – डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बैंक पदाधिकारियों से ऋणकर्ताओ को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात रखी
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया कार्यालय मे बैठक नज़रिया न्यूज़, (विकास प्रकाश) ,...