= MSME क्षेत्र हेतु 1,32,000 करोड़ का मेगा ऋण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 12,000 हस्तशिल्पियों/कारीगरों को टूलकिट तथा 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति-पत्र किया वितरण
अरुण सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज लखनऊ, 18सितंबर।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश का बजट 8,08,736.06 करोड़ रुपये का है। इस बजट के मुंह को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खोल दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जनपद लखनऊ में विश्वकर्मा एक्सपो-2025 (17-19 सितंबर, 2025) का शुभारंभ किया।साथ ही, इस अवसर पर MSME क्षेत्र हेतु 1,32,000 करोड़ का मेगा ऋण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 12,000 हस्तशिल्पियों/कारीगरों को टूलकिट तथा 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किया।

लखनऊ -1,32,000 करोड़ का मेगा ऋण वितरित
= विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से लाभान्वित हुए 12,000 हस्तशिल्पी और कारीगर
=111 कनिष्ठ सहायकों को मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्तिपत्र
बजट डेटा की विवेचना देखें तो उत्तर प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट वर्तमान वित्तीय वर्ष का है, जो बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, और कृषि पर केंद्रित है।
बजट का आकार: 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये है जिसमें से 17सितंबर को 1,32,000 रुपये का मेगा ऋण प्रदान किया गया।
इस वर्ष के बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक कल्याण पर विशेष ध्यान देने का प्रावधान किया गया है।विशेष प्रावधानों को देखें तो बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने, युवाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन, और नगर पालिकाओं के आधुनिकीकरण जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल हैं।























