थाना फेस-1 पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। यह सफलता पुलिस को 16 सितंबर 2025 को स्थानीय खुफिया तंत्र व बीट पुलिसिंग के जरिए मिली।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सचिन पुत्र विशम्भर सिंह सैनी निवासी लाल सराय नगीना, थाना कोतवाली नगीना, जिला बिजनौर (वर्तमान पता जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर-10, थाना फेस-1, नोएडा) के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सचिन को सेक्टर-10 के पास से दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 01 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में थाना फेस-1 में मु.अ.सं. 387/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अवैध नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना फेस-1 पुलिस का कहना है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह इस अवैध कारोबार में कब से शामिल था तथा इसके पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को मजबूती मिली है और स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना की है।