गाजियाबाद से अपहृत एक मासूम को पुलिस ने रविवार को सकुशल बरामद कर लिया। थाना दनकौर, थाना जेवर, थाना इकोटेक-1, थाना बीटा-2 व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी। इस दौरान पुलिस और अपहृणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
मामला 09 सितंबर का है, जब गाजियाबाद निवासी ने अपने पोते के अपहरण की तहरीर थाना दनकौर में दी थी। अपहृत की बलेनो कार (UP14DC8484) लावारिस हालत में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मिली थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया।
14 सितंबर को पुलिस ने घेराबंदी कर अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया। मुठभेड़ में घायल हुए दो अपहृणकर्ताओं की पहचान मोहित गुप्ता (जिला फर्रुखाबाद) और आलोक यादव (जिला कन्नौज) के रूप में हुई। वहीं तीन अन्य अभियुक्त — निमय शर्मा (गौतमबुद्धनगर), श्याम सुंदर (कन्नौज) और सुमित कुमार (फर्रुखाबाद) — को कॉम्बिंग ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया।
घटनास्थल से अपहरण में प्रयुक्त XUV 300, दो तमंचे .315 बोर, दो खोखा कारतूस व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूरी कार्रवाई थाना जेवर क्षेत्र में संपन्न हुई।
पुलिस टीम में निरीक्षक मुनेन्द्र कुमार (थाना दनकौर), निरीक्षक संजय कुमार सिंह (थाना जेवर), निरीक्षक यतेन्द्र कुमार (स्वाट), उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार (थाना इकोटेक-1), सर्विलांस सेल और थाना बीटा-2 की टीमें शामिल थीं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि मामले में आगे की साक्ष्य संकलन प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
















