मनोज सिंह, नजरिया न्यूज संवाददाता, शाहगंज, जौनपुर, 13सितंबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐतिहासिक अवसर सुझाव मांगकर सभी को दिया है। सभी व्यक्ति अपना सुझाव अवश्य दें। यह बात सेवानिवृत्त शिक्षक अजीत सिंह ने कही। वहीं अधिवक्ता जयकृष्ण पांडेय ने कहा:सभी प्रकार के मुकदमों का निष्पादन अधिकतम तीन तारीखों पर किया जाए। प्रथम तारीख पर निर्णय आने पर अधिवक्ता और न्यात देने वाले विद्वान मजिस्ट्रेट के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की जाय। चकबंदी मामले के वादों का निष्पादन तीन तारीखों के पहले होने पर चकबंदी अधिकारी और वादी-प्रतिवादी केअधिवक्ताओं के लिए विशेष पुरस्कार की घोषणा की जाए। दीवानी मामलों का निष्पादन दो तारीखों पर होने ऐसे पारितोषिक का प्रावधान किया जाए कि मजिस्ट्रेट, वकील, दोनों मुकदमों का निष्पादन कराने के लिए प्रोत्साहित हो सके। उन्होंने कहा,सुझाव सभी लोग उत्तर प्रदेश सरकार को दें। अधिवक्ता श्री जयकृष्ण ने कहा: जनहितकारी सुझाव प्रदेशवासियों का जीवन बदलने में मील का पत्थर साबित होगा।























