= किस क्षेत्र पंचायत में सबसे अच्छा कार्य हुआ है, यह जानकारी बीडीओ ही दे सकेंगे: सदस्यगण
अधिवक्ता जयकृष्ण पांडेय, संवाददाता नजरिया न्यूज, कादीपुर, 13सितंबर।
उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के क्षेत्र पंचायत कादीपुर के प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगभग 2.74 करोड़ रुपये प्राप्त किया और लगभग 2.38करोड़ रुपये व्यय किया है। गत वित्तीय वर्ष का व्यय का रिकॉर्ड टूट गया है।
सदस्यों ने कहा,अभी इस वित्तीय वर्ष का सितंबर सहित मार्च तक माह अवशेष हैं। सबसे अच्छे कार्य के विषय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा, लगभग सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अच्छा कार्य किया है। मानक के अनुसार कार्य कराने का प्रयास किया है। एक सवाल पर कहा,सबसे अच्छा कार्य किस क्षेत्र में हुआ है इसकी जानकारी बीडीओ ही दे सकेंगे।
जिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बातचीत की गई, उन्होंने अपने क्षेत्र में कुल व्यय की जानकारी होने से अनभिज्ञता प्रकट की । कहा, यह जानकारी 31मार्च के बाद ही मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष,2024-25 में 3.73लाख रुपये आवंटन के सापेक्ष 2.7 करोड़ रुपये से अधिक राशि कादीपुर क्षेत्र पंचायत ने व्यय किया था। वहीं वित्तीय वर्ष में गत वर्ष के व्यय का रिकॉर्ड टूट चुका है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व का ही परिणाम है कि गत वर्ष के सापेक्ष अच्छा कार्य हुआ।























