अरुण सिंह, संवाददाता नजरिया न्यूज लखनऊ, 09सितंबर।
#UPCM योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘Uttar Pradesh International Trade Show’ (UPITS)’ के तीसरे संस्करण की तैयारियों की समीक्षा की।
#UttarPradesh के #Craft, #Cuisine, #Culture से दुनिया भर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले वार्षिक आयोजन #UPITS का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट में आयोजित होने जा रहा है।

लखनऊ-मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ पीएम स्वनिधि’ ‘पीएम इन्टर्नशिप’ कार्यक्रम पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए: मुख्यमंत्री
= उपलब्धियों का प्रदर्शन सभी प्रमुख विभाग करें, ताकि प्रदेश की ब्रांडिंग का सशक्त माध्यम बन सके: मुख्यमंत्री
इस भव्य आयोजन का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। तीसरे संस्करण में पार्टनर कंट्री के रूप में रूस की सहभागिता होगी।
इस बार 2,500 से अधिक एक्जिबिटर्स ने पंजीयन कराया है, जबकि 500 से अधिक विदेशी खरीदार इस ट्रेड शो में भाग लेने आ रहे हैं। ट्रेड शो के आकर्षणों में खादी पर केन्द्रित फैशन शो प्रमुख है।























