नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले के खरहिया बस्ती वार्ड संख्या 10 में रविवार की सुबह एक महिला के साथ दिनदहाड़े सोने की चेन छीनने की वारदात हुई। घटना सुबह लगभग 9:30 बजे की है, जब 62 वर्षीय रानी देवी पति अमरनाथ मिश्र, कृष्ण मंदिर के पास स्थित दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थीं।
पीड़िता रानी देवी
जैसे ही वह अपने घर के समीप मोड़ पर पहुँचीं, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवक वहाँ पहुँचे और उनकी गर्दन से करीब दस भर की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने हल्ला मचाते हुए उत्तर दिशा की ओर कुछ दूरी तक पीछा भी किया, लेकिन आरोपी युवक चेन लेकर भागने में सफल रहे।
बताया गया कि जिस रास्ते पर यह वारदात हुई, उस मार्ग पर कई CCTV कैमरे लगे हुए हैं। पीड़िता का कहना है कि फुटेज की जाँच से आरोपियों की पहचान की जा सकती है। उसने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में अनुरोध किया है कि CCTV फुटेज की जाँच कर दोषियों को पकड़ने की दिशा में तत्काल उचित कार्रवाई की जाए।
चेन स्नैचिंग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को नियमित गश्ती और संदिग्ध युवकों की तलाशी अभियान तेज करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


















