नजरिया न्यूज़, अररिया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 30 अगस्त 2025 को जिला खेल विभाग और मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब, अररिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में किया गया। इस खास मौके पर आयोजित मुकाबले में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया और फुटबॉल क्लब फारबिसगंज आमने-सामने थे। खेल की शुरुआत से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
मैच बेहद रोमांचक अंदाज में खेला गया, जहां दोनों टीमें एक-दूसरे पर लगातार आक्रामक खेल दिखाती रहीं। लेकिन मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल और बेहतर रणनीति का परिचय देते हुए मैच पर पकड़ बनाई। खेल के दूसरे हाफ में अररिया की टीम ने तेज़ आक्रमण करते हुए लगातार गोल दागे और अंततः पांच गोल की बड़ी बढ़त के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया ने पूरे मैदान में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
खेल के दौरान नेताजी सुभाष स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। स्थानीय खेल प्रेमियों ने अपनी-अपनी टीम का जोश और तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। गोल होते ही पूरे मैदान में गूंज उठी और दर्शक रोमांचित हो उठे। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि खेल प्रेमियों के लिए भी अविस्मरणीय साबित हुआ।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सतेन्द्र नाथ शरण, उपाध्यक्ष जकी अंसारी, सचिव इस्तियाक आलम, कोषाध्यक्ष शकील अंसारी, जनसंपर्क अधिकारी तंजील अहमद, एथलीट इंचार्ज वकार अहमद समेत आनंद मोहन सिंह, राजेंद्र यादव, कमाले हक और अन्य खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस जैसे खास मौके पर आयोजित यह फुटबॉल मैच जिले में खेल भावना और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ। आयोजन समिति ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी प्राप्त होगा।


















