समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में शनिवार को बीएड सत्र 2025-27 के नव नामांकित प्रशिक्षुओं का अभिनंदन सह स्वागत समारोह के साथ सत्रारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में आये सभी नव नामांकित प्रशिक्षुओं एवं अभिभावकों का स्वागत बीएड के सीनियर प्रशिक्षुओं द्वारा गुलाब का फूल देकर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने सभी प्रशिक्षुओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षक बनने के लिए बीएड कोर्स का यह दो वर्ष काफी महत्वपूर्ण है। जिसके लिए समझदारी, ईमानदारी एवं जिम्मेदारी की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा के साथ संस्कार पर बल देते हुए नियत समय और अनुशासन होना चाहिए। सभी को मेहनत, लगन और नई सोच के साथ जीवन में बढ़कर पूरी निष्ठा के साथ कर्तव्यों का पालन करने की सलाह नामांकित प्रशिक्षुओं को दिया।
वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक वह मोमबत्ती है जो खुद जलकर सबको उजाला प्रदान करते हैं। जो विद्यार्थी कष्टप्रद जीवन को अपना कर्तव्य मानता है भविष्य में उज्ज्वल जीवन का पुरस्कार उसे ही प्राप्त होता है। डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने कहा इस कोर्स को पूर्ण कर आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं। साथ ही अध्यापक बनकर समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा दे सकते हैं।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक केशव कुमार चौधरी के द्वारा प्रशिक्षुओं को दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से बताया। वहीं बीएड के सीनियर छात्रा सौम्या सलोनी ने महाविद्यालय में बिताए अपने प्रथम वर्ष के अनुभवों को साझा किया।
इस क्रम में ज्वलंत बिंदु पर नए प्रशिक्षुओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमें सर्वाधिक सही उत्तर देकर विजय कुमार मिस्टर फ्रेशर और शिल्की कुमारी मिस फ्रेशर के रूप में चयनित किये गए। जिन्हें ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. निर्मल कुमार चंचल ने, स्वागत राजेश कुमार गिरी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन केशव कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। मौके पर महाविद्यालय की ट्रस्टी मेम्बर अर्चना पंकज, सत्यम, मुकेश कुमार राय, उमा शंकर चंदन, नीलम कुमारी, रूपम कुमारी, कुमारी दीपा, आकांक्षा कुमारी, हसन रजा अंसारी, सर्वेश सुमन, रूपेश कुमार, प्राची अग्रवाल, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, संतोष सुमन, रश्मि रोजी, श्वेता कर्ण, अजय शर्मा, दिनेश मिश्रा, किरण चौधरी, शेफाली दीक्षित, प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
फारबिसगंज – विराटनगर में 110 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार
नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज। सीमा पार नेपाल के विराटनगर महानगरपालिका वार्ड 17 में इलाका प्रहरी कार्यालय रानी ने गुप्त सूचना के...


















