==आमजनों की टिप्पणी हैं कि मरम्मत के बाद सड़क कार्य की गुणवत्ता खराब होने के चलते जल भराव होना भ्रष्टाचार का द्योतक है
==पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी टिप्पणी में सड़क मरम्मत कार्य का विवरण नहीं दिया है
=सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित बिजेथुआ धाम मोड़ से गुदरा घाट तक स्थित पीएम सड़क दर्जनों स्थानों पर डेड हो चुकी है
मीरा प्रवीण वत्स विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, कादीपुर,03अगस्त।
उप्र में भाजपा की पिछली सरकार ने ‘गड्ढा मुक्ति’ के नाम पर अरबों का जो फंड निकाला था,उससे जेब के गड्ढे तो भर गए लेकिन सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी। यह तल्ख टिप्पणी पानी में डूबी सड़कों पर खबर आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने की है। साथ ही उन्होंने अपने ह्वाट्सएप चैनल पर सड़क पर एक नाव चलने की तस्वीर भी शेयर किया है। फिलहाल, सपा सुप्रीमो की तल्ख टिप्पणी पर आम लोगों ने कहा, सड़क को अधिक बारिश में नदी रूप लेते हुए कोई सरकार नहीं रोक पाएगी।मरम्मत के बाद सड़क कार्य की गुणवत्ता खराब होने के चलते जल भराव होना भ्रष्टाचार का द्योतक है।

सुल्तानपुर* – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा प्रेषित सड़क की तस्वीर।
== कादीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित बिजेथुआ धाम मोड़ से गुदरा घाट तक स्थित पीएम सड़क दर्जनों स्थानों पर जर्जर हो चुकी है। =ड्राइवर, ग्रामीण व बिजेथुआ धाम आने वाले श्रद्वालु वाहन से यात्रा के दौरान कमर की हड्डी में टूटने जैसा दर्द होने पर शासन को कोसते हैं… नजरिया न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित खबर में मरम्मत संबंधी विवरण पूर्व नहीं दिया है। सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित बिजेथुआ धाम मोड़ से गुदरा घाट तक स्थित पीएम सड़क दर्जनों स्थानों पर जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर चलने वाले सड़क बनाने वाले ठेकदार और विभाग को कोस रहे हैं। बताया जाता है की पांच वर्ष पूरा होने के बाद पीएम सड़क की मरम्मत उत्तर प्रदेश सरकार को करानी है।























