- आदर्श और मजबूती पर बैठक में हुई विस्तार से चर्चा
- निष्क्रिय सदस्यों को संगठन से निकालने पर बनी सहमति
- केंद्रीय प्रमुख के निर्देश पर हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक =परिचय पत्र जारी जारी करने के लिए सक्रिय सदस्यों और पदाधिकारियों की भेजी जाएगी सूची
मनोज सिंह नगरिया न्यूज़ संवाददाता शाहगंज जौनपुर 30 जुलाई।
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की जिला कार्यकारिणी बैठक बड़ागांव में स्थित दैनिक राष्ट्र साक्षी कार्यालय पर आज हुई। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आजाद के निर्णय पर बैठक में सहमति जताई गई। जिला कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने की।
उन्होंने कहा, आए दिन पत्रकार साथियों को तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद संगठन से जुड़े हुए सभी साथी उस समय मदद करते हैं। संगठन के कारण ही यह संभव हो पा रहा है। इससे पहले उन्होंने कहा , जिला प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के संचालन में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सभी पत्रकार साथियों को सक्रिय होने का संकल्प लेना होगा किस तरह से कार्य करें जिससे क्रांतिकारी पत्रकार परिषद मजबूती के साथ खड़ा हो। प्रदेश प्रभारी नौशाद खान ने आए सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के विषय में जागरूक किया। उन्होंने कहा:किस तरह से क्रांतिकारी पत्रकार परिषद को आगे बढ़ाया जाए जिससे समस्त साथियों को उनके हित के लिए अधिक मदद हम कर सके। उन्होंने कहा,अगर हम मजबूती से एक साथ खड़े रहे तो किसी भी समस्या का सामना कर सकेंगे। उन्होंने कहा:पत्रकारों के साथ आए दिन अभद्रता हो रही है। पत्रकारों की यह बेइज्जती केवल इसलिए हो रही है कि हम आप एकजुट नहीं हैं। हमारे अंदर एक जुटता का अभाव है।

पत्रकार एकजुट हो गए तो पत्रकार का सामना करने का किसी में साहस नहीं होगा: क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के प्रदेश प्रभारी श्री खान…
प्रदेश प्रभारी श्री खान ने कहा,जिन साथियों ने अब तक 5 से 10 पत्रकारों को सदस्य नहीं बनाया है, वह आसपास के पत्रकार को सदस्य बनाकर अपना मानक पूर्ण कर लें।यह आवश्यक है। उन्होंने कहा,अपने-अपने निहित स्वार्थ को त्याग करके संगठन की मजबूती पर सबको गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। पत्रकार एकजुट हो गए तो संगठन का सामना करने का किसी में साहस नहीं होगा। प्रदेश प्रभारी श्री खान ने बताया: यह संगठन एकमात्र संगठन है जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्श और उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करता है। बैठक में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अजय बहादुर व जिला संगठन मंत्री अनिल कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मिथिलेश यादव, जिला संगठन मंत्री मनोज सिंह, तहसील अध्यक्ष शाहगंज अरुण कुमार यादव, तहसील उपाध्यक्ष सैयद शहजाद आसिफ, तहसील कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता, तहसील महासचिव मनोज सिंह, तहसील संगठन मंत्री विनोद कुमार, ब्लाक अध्यक्ष खुटहन जगविनय मौर्य, ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप सोनी, ब्लाक महासचिव खुटहन धर्मेंद्र बिंद, ब्लाक महासचिव सुईथाकला रामविलास, ब्लॉक अध्यक्ष सुईथाकला राजेश शुक्ला, ब्लॉक सचिव रामअनुज इत्यादि सभी पदाधिकारी एवं क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण बैठक में उपस्थित रहे।























