=जयकृष्ण पांडेय विधि संवाददाता नजरिया न्यूज़, कादीपुर, 30 जुलाई।
कादीपुर बार एसोसिएशन का चुनाव प्रचार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक,दो पोस्ट उम्मीदवारों का देखने में आने लगा है। जाति और धर्म से ऊपर उठाकर समर्थन करने की अपील भी उम्मीदवार कर रहे हैं : आप सभी अधिवक्ता भाइयों से चुनाव में जाति धर्म से ऊपर उठकर सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद के साथ- साथ भारी संख्या में मतदान के लिए तथा अन्य शुभचिंतक भाइयों की तरफ से विनम्रता पूर्वक आप सभी का आभार प्रकट करते हैं ।

सोशल मीडिया पर एक उम्मीदवार की पोस्ट -नजरिया न्यूज
यह पोस्ट एक उम्मीदवार की है। गौरतलब है कि उक्त प्रचार अभियान में उम्मीदवार को जाति और धर्म की चिंता सता रही है, ऐसा स्पष्ट संकेत मिल रहा है।पिलहल, बार एसोसिएशन के चुनाव में मतदान के दिन ही पता चलेगा, जाति और धर्म कितना प्रभावी रहा। यदि ऐसा हुआ तो चिंता का विषय है।























