खुटहन,जौनपुर – क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर किया पौधरोपण
मनोज सिंह,नजरिया न्यूज संवाददाता, शाहगंज, 27जुलाई।
खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भटपुरा में धर्मेंद्र बिन्द ब्लाक महासचिव के खेत में पौध किया गया। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख अनिल दूबे आजाद की पहल एवं निर्देश पर जौनपुर जिले में पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। केंद्रीय प्रमुख श्री अनिल का निर्देश था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद पूरे देश में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित करेगा। निर्देश के आलोक में जौनपुर जिले में जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया जिसमें पांच आम के पौधे लगाए गए। अध्यक्ष श्री यादव ने कहा वृक्ष से जीवन को ऑक्सीजन सहित अनेक प्रकार के लाभ हैं।इसलिए हर मनुष्य को वृक्ष की रक्षा करनी चाहिए और पौधे लगाना चाहिए। शुद्ध पर्यावरण बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में वन विभाग से राकेश कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहगंज तथा ईश्वर चंद्र वन दरोगा खुटहन की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पांच फलदार पौधे संगठन की तरफ से लगाए गए। पत्रकारों ने इससे पहले सवाल पूछा, वन विभाग द्वारा एवं सरकार द्वारा हर साल पौध रोपण अभियान चलाया जाता है लेकिन ज्यादातर पौधे पेड़ बनने से पहले सूख जाते हैं । इसके लिए क्या किया जा सकता है? वन क्षेत्राधिकरी ने बताया कि वन विभाग द्वारा हर साल जो पौधरोपण किया जाता है उसमें हम लोगों की सोच रहती है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगे जिससे पर्यावरण शुद्ध हो और ऑक्सीजन प्राप्त हो। उन्होंने कहा जब तक सारे मानव जाति पेड़ को सुरक्षित करने में अपना योगदान नहीं देंगे तब तक पेड़ सुरक्षित नहीं रहेंगे। पौधों को वृक्ष बनाना सभी का कर्तव्य है। कहीं पौधा लगाया जाता है

जौनपुर, उत्तर प्रदेश – खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भटपुरा में धर्मेंद्र बिन्द, ब्लाक महासचिव, क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के खेत में पौधरोपण किया गया-नजरिया न्यूज
उसे हम सुरक्षित करें जिससे वह बड़ा होकर पर्यावरण को सुरक्षित करने में योगदान दें। वन दरोगा खुटहन श्री ईश्वर ने कहा, पेड़ ही जीवन है।धरती पर जितने मानव हैं जब तक सबकी यह सोच नहीं रहेगी कि हमें पेड़ को बचाना है। पेड़ से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है।हवा अच्छी और बारिश होती है। इसीलिए सभी का कर्तव्य है ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उसकी सुरक्षा करें।जो पेड़ सरकार या वन विभाग लगाता है उसकी भी सुरक्षा करें,तभी पर्यावरण शुद्ध रह पाएगा। उन्होंने कहा पेड़ को काटे नहीं। अगर बहुत बड़ी समस्या है तभी पेड़ को काटा जाए अन्यथा पेड़ को बचाकर रखें। गौरतलब है कि क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के महासचिव हीरामणि गौतम का कार्यक्रम में बहुत सहयोग रहा। उन्होंने कहा हर मानव को पौधरोपण करना चाहिए। वृक्ष से हमें शुद्ध ऑक्सीजन देता है। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा, जब से लोग ज्यादा वृक्ष को काट रहे हैं तब से बारिश कम होने लगी है ।इसलिए वृक्ष को ज्यादा लगायें और पर्यावरण शुद्ध करें। कार्यक्रम में खुटहन ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप सोनी, ताज मोहम्मद तहसील सचिव ,जग विनय मौर्य खुटहन ब्लाक अध्यक्ष, हिमांशु पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष सुइथा कलां, एवं धर्मेंद्र बिन्द को संगठन के पदाधिकारी ने धन्यवाद देते हुए कहा अपने जिले में सबसे पहले पौधरोपण का कार्यक्रम किए हैं इसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं । कार्यक्रम में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित होकर पौधरोपण को सफल बनाने में सहयोग किया।























