नजरिया न्यूज संवाददाता/ कुशेश्वरस्थान दरभंगा।
मिथिलांचल के प्रसिद्ध शिव नगरी कुशेश्वरस्थान में श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी को लेकर विशेष तैयारियां की है। श्रद्धालुओं के लिए अब जर्जर धर्मशाला के उत्तर भाग से शिव गंगा पोखर में स्नान करने के लिए प्रवेश करने की व्यवस्था किया गया है। क्योंकि पहली सोमवारी को हुए दुखद घटना के बाद न्यास समिति ने जर्जर हो चुकी धर्मशाला को सील कर दिया है। श्रद्धालुओं के सुरक्षा को देखते हुए पहली बार रास्ता बदला गया है। हालांकि महिला श्रद्धालुओं के स्नान को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। इससे महिलाओं को स्नान में परेशानी हो सकती है। न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने रविवार को तैयारियों और विधि- व्यवस्था का जायजा लिया और न्यास समित के सदस्यों को कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने शिव गंगा पोखर के चारों तरफ लगे लाइट को चालू रखने,घाट को साफ सफाई करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं को शिव गंगा में स्नान करने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए फूल माला बेचने वाले को अलग रखने का इंतजाम किया है। इधर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर पंचायत के सौजन्य से खगड़िया धर्मशाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आरओ वाटर एटीएम लगाया गया। जिसका उद्घाटन पूर्वी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान उर्फ जैरुन पासवान एवं उपमुख्य पार्षद सुजीत पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य पार्षद श्री पासवान ने बताया कि सावन में बाबा नगरी में शिव भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है। भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरओ वाटर एटीएम लगाया गया है। ताकि यहां आने वाले शिव भक्तों को शुद्ध ठंढा पेयजल मिल सके।























