नजरिया न्यूज संवाददाता/ गोविन्द कुमार कुशेश्वरस्थान —
बाबा कुशेश्वरनाथ धार्मिक न्यास समिति की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय बिरौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शशांक राज ने की। इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही और आगामी श्रावणी मेले को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

न्यास समिति कोषाध्यक्ष के रूप में कविता कुमारी की नियुक्ति.

बैठक में समिति के सदस्य कविता कुमारी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने उनके चयन का समर्थन करते हुए विश्वास जताया कि उनके कार्यकाल में कोष के संचालन में पारदर्शिता और अनुशासन बना रहेगा।

श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा।

बैठक में विशेष रूप से श्रावणी मेले की तैयारियों पर जोर दिया गया। समिति के सदस्य मणि कान्त झा ने कहा कि प्रतिवर्ष श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु मिथिला के देवघर कहे जाने वाले कुशेश्वरस्थान में बाबा कुशेश्वरनाथ को जल अर्पण करने आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

13 जुलाई को श्रावणी मेले का उद्घाटन।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेले का उद्घाटन आगामी 13 जुलाई को संध्या 6 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जा सके।
श्रद्धालुओं की सेवा में उपयोग की जाएगी न्यास की राशि – मणि कान्त झा।
मणि कान्त झा ने बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि न्यास की राशि का उपयोग सिर्फ श्रद्धालुओं की सेवा और मंदिर से संबंधित विकास कार्यों में किया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि चाय, पानी और नाश्ते जैसे निजी उपयोगों के लिए न्यास की राशि खर्च न की जाए। साथ ही उन्होंने कहा,

शिवगंगा घाट पर हर सोमवार होने वाली गंगा महाआरती के लिए न्यास का अपना साउंड सिस्टम रखने का भी प्रस्ताव दिया।
अन्य प्रस्ताव और निर्णय।
* मंदिर परिसर में सुझाव बॉक्स लगाया जाएगा ताकि श्रद्धालु अपने विचार और समस्याएं सीधे न्यास तक पहुंचा सकें।
* नरदाना क्षेत्र की सफाई सप्ताह में एक बार सुनिश्चित की जाएगी।
* बाबा कुशेश्वरनाथ के गर्भगृह की सफाई महीने में एक बार नियमित रूप से की जाएगी।
बैठक में न्यास समिति के उपाध्यक्ष एवं डीएसपी प्रभाकर तिवारी, न्यास सचिव गोपाल नारायण चौधरी, रविन्द्र कुमार चौधरी, शंकर चौपाल, कविता कुमारी, विमल चंद्र खां सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
























