– नेपाल से भारतीय सीमा में तस्करी की कोशिश नाकाम
– बीओपी जोगबनी पर एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, आरोपी कस्टम विभाग को सौंपा गया।
नजरिया न्यूज़, जोगबनी, अररिया। रंजन राज।
56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बथनाहा के तहत कार्यरत बीओपी “सी” समवाय जोगबनी की BIT टीम ने सोमवार को भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में बीसीपी गेट जोगबनी के पास, भारत सीमा स्तंभ संख्या 180 (पीपी-68) के निकट, नेपाल से लाई जा रही नेपाली मुद्रा रु. 2,34,000/- जब्त की गई।
इस दौरान एक नेपाली तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जो धरान (नेपाल) से जोगबनी के टिकुलिया बस्ती, बिहार में ड्रग्स खरीदने की फिराक में भारत में प्रवेश कर रहा था। तस्कर को सीमा पार करते समय रंगे हाथों धर दबोचा गया।
पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के बाद उसे आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर कस्टम ऑफिस फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई से भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती तस्करी पर एक बार फिर अंकुश लगा है।
एसएसबी की सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक योजना पर विराम लग गया। मामले की आगे की जांच जारी है।
















