– ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल के कल्याणकारी कार्यक्रम की सराहना की
नजरिया न्यूज़, महेशपट्टी। रंजन राज।
56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम के दिशा-निर्देशन में मंगलवार को सीमा क्षेत्र के गांव महेशपट्टी स्थित बाह्य सीमा चौकी ढुमरबना के कार्यक्षेत्र में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर सशस्त्र सीमा बल के जनकल्याण कार्यक्रम के तहत संचालित किया गया।
शिविर में डॉ. घनश्याम पटेल, उप-कमांडेंट (पशु चिकित्सा), क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पूर्णिया द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के पशुओं की जांच की गई।
साथ ही, उनके परामर्शानुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के स्टाफ द्वारा स्थानीय पशुपालकों को मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इस शिविर में कुल 43 पशुपालकों के 210 पशुओं की जांच की गई, वहीं 59 पशुओं को एफएमडी (फुट एंड माउथ डिजीज) एवं पीपीआर (बकरी प्लेग) जैसी महामारियों से बचाव हेतु टीका भी लगाया गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सशस्त्र सीमा बल का आभार प्रकट किया। मौके पर 56वीं वाहिनी के सात अन्य कार्मिकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
















