– इकलौता कमाने वाला था मृतक, कर्ज चुकाने गया था बाहर
नजरिया न्यूज़, कुर्साकांटा (अररिया)। अररिया जिले के कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत लैलोखर गरैया पंचायत वार्ड संख्या-02 निवासी इमामुल (पिता मोहम्मद वारिस) की बेंगलुरु के चामंडी नगर में एक हादसे में मौत हो गई। मृतक तीन मंजिला इमारत में पेंट का काम कर रहा था, तभी रस्सी वाला झूला टूट जाने से वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद आनन-फानन में उसे बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि इमामुल करीब तीन महीने पहले ही बेंगलुरु मजदूरी के लिए गया था। बहन की शादी के बाद उस पर कुछ कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए वह पेंटिंग का काम करने बाहर गया था। घर का वह इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सोमवार को जब मृतक की बॉडी उसके पैतृक गांव गरैया पहुंची, तो पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दुखद घड़ी में कई सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई। समाजसेवी खुर्शीद अनवर, वकार आलम, मुस्तेजाब आलम, पूर्व समिति सदस्य इमाम हसन, मुखिया मतलू आलम, समिति मंसूर आलम, सरपंच मजहर अली, पूर्व जिला परिषद सदस्य अफाक आलम समेत कई स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के साथ खड़े दिखे।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मृतक के आश्रित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता प्रदान की जाए, ताकि बेसहारा हो चुके इस परिवार को कुछ राहत मिल सके।
















