डेंगू व मलेरिया के संभावित खतरों के प्रति रहे सतर्क, अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें कर्मी
अररिया, 07 जून।
जिला वेक्टर जनित रोगों की स्थिति व नियंत्रण को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रोग नियंत्रण संबंधी कार्यों को प्रभावी बनाने के लिये विभागीय कर्मियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में कालाजार उन्मूलन संबंधी प्रयासों को लेकर डोजियर की तैयारी, आईएजआईपी पोर्टल के अपडेशन, एमएमडीपी किट का वितरण, डेंगू व मलेरिया के मौजूदा खतरों से निपटने को लेकर विभागीय तैयारियों की समीक्षा की गयी। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज, वीबीडीसीओ राम कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के डीपीएल प्रफुल्ल झा सहित सभी वीसीडीएस मौजूद थे।
कालाजार नियंत्रण संबंधी डोजियर के निर्माण में लायें तेजी
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने कालाजार के संबंध में डोजियर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि यह डोजियर जिले में कालाजार उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसमें कालाजार उन्मूलन अभियान के प्रगति का विवरण, चुनौतियां व किये गये प्रयासों का समावेश होगा। उन्होंने आईआईएचपी पोर्टल पर ससमय सटीक डेटा अपडेट किये जाने के लिये कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इससे रोग नियंत्रण की योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व गति आयेगी।
और गति आयेगी। फाईलरेया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट के वितरण में तेजी लाने, आने वाले दिनों में जिले के कालाजार प्रभावित इलाकों में होने वाले आईआरएस अभियान की तैयारी, डेंगू व मलेरिया के संभावित चुनौतियों से निपटने का को लेकर उन्होंने कर्मियों को कई जरूरी निर्देश दिये।
डेंगू व मलेरिया के संभावित खतरों के प्रति विभाग सतर्क
वीबीडीसीओ राम कुमार ने बताया कि बैठक में डोजियर की तैयारी को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये हैं। इसे ससमय तैयार करने की कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि आईआरएस अभियान को लेकर सभी जरूरी पूर्व तैयारियां पूरी कर ली गयी है। विभागीय स्तर से डेंगू व मलेरिया के संभावित खतरों से निपटने के लिये विभिन्न स्तरों पर जरूरी तैयारियां की गयी है। विभागीय कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर लोगों को संबंधित रोगों से बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिये निर्देशित किया गया है।
















