कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज।
मोहर्रम के अवसर पर रविवार को कुआड़ी थाना क्षेत्र में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग इसमें शामिल हुए। सुबह 10 बजे कुआड़ी मस्जिद से आरंभ हुआ यह जुलूस मुख्य बाजार, थाना मार्ग, मेघा चौक होते हुए शिशाबाड़ी में जाकर सकुशल संपन्न हुआ।
जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कुआड़ी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया था। दर्जनों जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। सुरक्षा व्यवस्था को इस कदर चाक-चौबंद रखा गया था कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सका।
थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर हर चौक-चौराहे, गली-मोहल्ले में पुलिस की तैनाती की गई थी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों व मोबाइल पेट्रोलिंग से की जा रही थी।
जुलूस के शांतिपूर्ण समापन पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। पूरे इलाके में भाईचारे का संदेश देखने को मिला। मौके पर एसआई विकास कुमार सिंह, किशोर चौधरी, गोपाल सिंह, विनोद उरांव, प्रमोद पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन के मुस्तैदी भरे इंतजाम और संवेदनशीलता की खुलकर सराहना की। मोहर्रम का यह जुलूस अनुशासन, आस्था और शांति का अद्भुत उदाहरण बन गया।























