मोहर्रम के अवसर पर रानीगंज में भाईचारे, एकता और गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। अंसारी टोला बस स्टैंड स्थित कर्बला मैदान से निकला मोहर्रम का जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए रानीगंज थाना परिसर पहुंचा, जहां करतब दिखाने के बाद यह अररिया रोड स्थित अस्पताल चौक पर संपन्न हुआ।
खास बात यह रही कि अस्पताल चौक पर हिंदू समाज के लोगों द्वारा शरबत वितरण किया गया, जो आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक बन गया। इसमें वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार सेनानी, मुकेश गुड्डू, सुमन झा, दिलीप दत्ता, दीपक साह, गुलशन महतो सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
वहीं, वार्ड पार्षद अमानत अली ने मोहर्रम की कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि यह पर्व इंसानियत और सत्य के लिए लड़ने की प्रेरणा देता है। वार्ड पार्षद मोहम्मद जुबेर और समाजसेवी इज़रायल ने शांतिपूर्ण संचालन में विशेष भूमिका निभाई।
रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा।
यह आयोजन बताता है कि त्योहार केवल मजहब नहीं, बल्कि मानवता और भाईचारे की भावना को सशक्त करने का अवसर होते हैं।























