मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण समापन को लेकर सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है। मुहर्रम के मद्देनजर पूर्णियां की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने कहा कि छह और सात जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन पर्व को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसको लेकर डी जे संचालकों को नोटिस दी जा चुकी है ताकि जुलूस के दौरान इसका इस्तेमाल नहीं हो। एसपी ने कहा कि इस दौरान कई बार असामाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जाती है ऐसे सभी को चिन्हित करते हुए 126 लोगों पर बी एन एस एस के तहत कार्रवाई की गई है। इन सभी से एक लाख रूपये का बांड भरवाया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाके में जहां से जुलूस निकलेगा वहां हरेक जगह पर एक लाइजनिंग पुलिस अफसर को नियुक्त किया जा रहा है। जो पहलाम होने तक उनके साथ रहेंगे। इसकी पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी। एसपी ने कहा कि मुहर्रम के पूर्व पांच जुलाई से एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसमें थाना प्रभारी, ओपी
टीओपी प्रभारी और पुलिस बल के जवान शामिल हैं। फ्लैग मार्च के दौरान भी ड्रोन से पूरे रूट और छतों का सत्यापन होगा। जुलुस के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी
एसपी ने लोगों से आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां 126 कैमरे से निगरानी रखी जा रही है।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























