भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने आपको फिट रखना एक चुनौती है। आप स्वस्थ हैं तो कोई भी काम बेहतर ढंग से कर सकते हैं। यदि आप जिम जाने की सोच रहे हैं और इस रास्ते में आर्थिक बाधा आ रही है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके मद्देनजर पूर्णियां के
खेल भवन में सभी तरह के आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक बड़े जिम की शुरुआत की गई। डीएम अंशुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इस व्यायाम शाला का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों को वर्क आउट करने के लिए इस जिम में हर महीने 300 रुपये अदा करना होगा। डीएम ने कहा कि इस जिम के खुलने से आमलोगों को काफी लाभ मिलेगा इससे वे अपने आपको पूरी तरह फिट रख पाएंगे। दो पाली में जिम का संचालन होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से हेल्दी रहना जरूरी है क्योंकि स्वस्थ रहने पर ही आप अपना काम अच्छे से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि शतरंज, कराटे वेट लिफ्टिंग का खिलाड़ी अभ्यास कर सकते हैं। इससे संबंधित प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
इस दौरान डीएम ने कहा कि मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम पुनरीक्षण अवश्य कराएं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की अपील की साथ ही बीएलओ के द्वारा भी आवेदन करने की बात कही। डीएम ने कहा कि कोई योग्य मतदाता नहीं छूटे इसका विशेष ख्याल रखना है। आम लोगों को जिम का लाभ लेने के लिए सदस्य बनना अनिवार्य है। इसके लिए 50 रुपये शुल्क जमा कर सदस्य बन सकते हैं।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























