नजरिया न्यूज संवाददाता/ दरभंगा
कुशेश्वरस्थान पुर्वी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में गुरुवार को वरीय प्रभारी सोनल कुमार महतो एवं बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की संयुक्त अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की बैठक हुई। जिसमें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु सेविका सहायिका का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पदाधिकारी श्री महतो ने सेविका और सहायिका को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ के साथ मतदाता के बीच प्रपत्र वितरण व कलेक्शन करने में सहयोग करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी अपने अपने पोशक क्षेत्र के मतदाता को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु प्राप्त फार्म को भर कर बीएलओ के यहां जमा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत कारवाई करने की चेतावनी दिया। वहीं बीडीओ श्री जिज्ञासु ने कहा कि 18 वर्ष उम्र के सभी महिला एवं पुरुष का नाम मतदाता सूची में शामिल करने, मृत मतदाता का नाम सूची से विलोपित करने, गलत नाम के सुधार करने के कार्य में बीएलओ को सहयोग करने को कहा। 📝 रिपोर्ट: \[ कुशेश्वरस्थान से नजरिया न्यूज के लिए गोविन्द कुमार की रिपोर्ट]























