विवेचना: यूट्यूब पर वायरल सिंदूर आपरेशन पर क्यों चल वाद-विवाद
दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज, 02जुलाई।
पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों का संपूर्ण विनाश करने की खुली छूट पीएम मोदी ने थी।इस राह में पाकिस्तानी सेना अड़चन बनी तो पाकिस्तान सेना और वहां के डिफेंस सिस्टम को भी विनाश करने की पूरी छूट प्रधानमंत्री मोदी ने दे दी थी।
यू ट्यूब पर वायरल अनेकों वीडियो में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सेना को खुली छूट दी थी। वहीं, उन्हीं अटैच वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की खुली छूट दी गई थी। ऐसा लगता है कि भारत का आकलन था कि आतंकवादी ठिकानों को पाकिस्तान नष्ट करने देगा।हालांकि यह सोचना गलत साबित हुआ कि पाकिस्तान की मिलेट्री बेस और एयर डिफेंस सिस्टम बिना तबाह किए पाकिस्तान के आतंकवादी अडडों को तबाह कर दिया जाएगा।
इसीलिए प्रारंभ में आतंकवादी ठिकानों पर हमला के दौरान पाकिस्तान एयर डिफेंस सिस्टम को सफलता मिली। जैसे ही आतंकवादी ठिकानों को विनाश करने करने की राह में जो भी रोड़ा बने, उसका भी विनाश कर दिया जाए। भारत सरकार के इस निर्णय के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया।
कूटनीति भी यही कहती है कि भारत को आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला बोलना चाहिए था। आतंकवादी ठिकानों को बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना उतरती है तो उनके ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट सेना को दे दी जाए। यह ग्रेट भारत का ग्रेट डिसीजन था! भारत की लड़ाई आतंकवाद से थी। आतंकवादी ठिकानों को बचाने पाकिस्तानी सेना उतरी तो उसका विनाश कर देने का निर्णय सही था।
यूट्यूब पर वायरल दीपक शर्मा का वह वीडियो में जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि सेना को आतंकवादी ठिकानों को विनाश करने की खुली छुट दी गई है व अन्य, जो केवल आतंकवादी ठिकानों पर हमले के निर्णय पर असहमति जता रहे हैं-नजरिया न्यूज
क्योंकि गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है, हे अर्जुन! द्रोपदी के चीर हरण के समय भीष्म पितामह और गुरु द्रोणाचार्य चुप थे। दोनों की मौत उसी समय हो चुकी है। इसलिए हे अर्जुन! भीष्म पितामह और गुरु द्रोणाचार्य के शरीर का विनाश कर दो। यह सत्य -दर्शन होते ही कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन युद्ध करने के लिए तैयार हो गया। इसी प्रकार आपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी ठिकानों का विनाश करने की खुली छूट सेना को दी थी। लेकिन पाकिस्तान की सेना आतंकवादी अड्डों का विनाश करने गई भारतीय सेना के विमानों पर हमलावर हो गई तो पाकिस्तानी मिलेट्री बेस और एयर डिफेंस सिस्टम को विनाश करने की पूरी छूट सेना को मिल गई।
फिलहाल शुरुआत में ही यह छूट सेना को नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है।
फिलहाल, भारत की अबतक की नीति के अनुसार हम किसी देश पर पहले हमला नहीं करेंगे, उसके अनुसार पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने की खुली छूट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सही निर्णय था






















