- रात में भारी बारिश से सड़क दो भागों में विभक्त गड्ढा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो, किशनगंज, 15जून।
सवाल ये है कि क्या हर साल लोग ऐसे ही जान जोखिम में डालते रहेंगे? यह टिप्पणी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेत्री श्रीमती खोशी देवी का है। इस आशय के एक पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी कि आज रात भारी बारिश की वजह से किशनगंज के सराय मुर्गीगद्दी गांव में रोड नंबर 50 दो भागों में विभक्त हो गई जिसमें एक कार दुर्घटना हो गई। उन्होंने कहा,सड़क का एक बड़ा हिस्सा बारिश के पानी में बह गया है और कार उसमें दुर्घटनाग्रस्त होने के फंस गई।कार किसकी है और कार दुर्घटना के बाद कार सवार और चालक स्थिति कैसी है, इस संदर्भ में सुबह समाचार शेयर करते समय तक जानकारी नहीं मिल सकी है।
उन्होंने कहा,यह हादसा सड़क निर्माण विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है।इलाके में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से हर साल बारिश में सड़कें धंस जाती हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या हर साल लोग ऐसे ही जान जोखिम में डालते रहेंगे?





















