66,618 से अधिक नये लाभार्थियों को निर्गत किया गया अभियान के दौरान आयुष्मान कार्ड
वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज, 13 जून ।
स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती और जनकल्याण की भावना को लेकर किशनगंज जिले ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड निर्माण अभियान में जिले को पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जो न केवल जिला प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के क्रम में आज जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा पोठिया एवं ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन दोनों चिकित्सा पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनके क्षेत्रों में रिकॉर्ड स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे हजारों जरूरतमंद परिवार योजना से लाभान्वित हो सके। जिले ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विशेष कार्ड निर्माण अभियान में राज्यभर में तीसरे स्थान पर आकर अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराई है। स्वास्थ्य, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की साझा मेहनत और लोगों की जबरदस्त भागीदारी को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। 66,618 से अधिक लाभार्थियों का कार्ड अभियान के दौरान बनाया गया।
इस उपलब्धि के सम्मान में जिलाधिकारी विशाल राज ने आज पोठिया और ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, पौआखाली और बहादुरगंज नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों, और ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा की”यह केवल सम्मान नहीं बल्कि ज़मीनी मेहनत की पहचान है। सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने जिस समर्पण से कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। आयुष्मान कार्ड निर्माण जैसे प्रयासों से ही हम ‘स्वस्थ किशनगंज’ का सपना साकार कर सकते हैं।” टीम ने जिस प्रतिबद्धता, समर्पण और कार्यकुशलता के साथ अभियान में कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। यह सम्मान सिर्फ पदाधिकारियों का नहीं, बल्कि उस हर कर्मी का है जिसने दिन-रात मेहनत कर आमजन तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचाई। अब हमारा लक्ष्य जिले के हर पात्र व्यक्ति को योजना से जोड़ना है। उन्होंने अन्य पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी इससे प्रेरणा लेने की बात कही।

किशनगंज, बिहार –आयुष्मान कार्ड बनाने में सूबे के अंदर तीसरा स्थान …
डीएम श्री विशाल राज ने दी शुभकामनाएं
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम ने कहा “यह दर्शाता है कि लोग अपने स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर जागरूक हो रहे हैं…
“यह उपलब्धि सभी कर्मियों की मेहनत का फल”
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने इस सफलता को टीम भावना और सेवा-समर्पण का परिणाम बताते हुए कहा की “कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्यकर्मियों, नगर निकायों और पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर जिस तरह से अभियान को गति दी, वह अनुकरणीय है। यह एक उदाहरण है कि जब हम मिलकर काम करते हैं तो हर लक्ष्य संभव होता है।” हमारे चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, एएनएम, आशा दीदी और आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदी , पंचायत रोजगार सेवक ,आवास सहायक एवं अन्य ने जिस तरह से ज़मीनी स्तर पर अभियान को सफल बनाया, वह सराहनीय है। भविष्य में भी हम इसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता से कार्य करते रहेंगे।”
“हर नागरिक तक पहुंचे आयुष्मान, यही है असली उद्देश्य”
जिला परियोजना समन्वयक (DPC) पंकज कुमार ने कहा की “हमारा लक्ष्य केवल कार्ड बनाना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि हर पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठा सके। इस अभियान में आशा, आंगनबाड़ी, पीआरएस, आवास सहायकों की मेहनत रंग लाई है। सभी ने अपनी लॉगइन आईडी से लगातार काम किया, जिससे लक्ष्य को समय से पहले ही पार किया जा सका।”
📣 अब भी अवसर है – जिनका कार्ड नहीं बना, वे जल्द बनवाएं: जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील की है कि जो लाभुक अब तक कार्ड से वंचित हैं, वे अपने नजदीकी पंचायत भवन या स्वास्थ्य केंद्र जाकर अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्ड न केवल आर्थिक सुरक्षा है बल्कि यह स्वास्थ्य के अधिकार का सशक्त माध्यम है।जिले में 24 से 30 मई तक चलाए गए विशेष शिविरों में कुल 66,618 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसमें 847 कार्ड 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए बनाए गए, जो यह दर्शाता है कि योजना बुजुर्गों और असहायों तक भी सफलतापूर्वक पहुंची।
“यह स्वास्थ्य अधिकारों की जीत है”
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) डॉ. मुनाजिम ने कहा “जिले ने जो प्रदर्शन किया है वह केवल संख्या नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि लोग अब अपने स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर जागरूक हो रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि यह अभियान एक आंदोलन बने और हर परिवार इसका लाभ उठाए।”
🏥 आयुष्मान कार्ड से बदल रही है जीवन की तस्वीर – जानिए इसके लाभ
5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज – सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में।
बिना पैसे के अस्पताल में भर्ती की सुविधा।
गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज।
ऑनलाइन कार्ड, पहचान पत्र से ही सेवा।
बुजुर्गों और निर्धनों को प्राथमिकता।























